Sun. Nov 3rd, 2024

बेटियों को ढूंढने माँओं का प्रदर्शन, सीएम से न्याय की उम्मीद

पुलिस के निरंकुश होने पर दो माँओ को सड़क पर उतरकर न्याय के लिए धरना देना पड़ा, सीएम से लगाई न्याय की पुकार

शहर में दो माँओ ने अपनी अपनी बच्चियों को ढूंढने ने लिए शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो दोनों को समझाइश देकर घर भेज दिया गया।
बात दें कि छिंदवाड़ा के दो थाना क्षेत्रों कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुई दो युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी पर पुलिस की ने किसी तरह की कोई करवाई नहीं कि जिससे परेशान होकर दोनों बच्चियों की माँ शिवजी पार्क के पास शहीद स्मारक पर धरना के लिए बैठ गई।

प्रदर्शन के बाद कुछ ही घंटे में मिली बच्ची

प्रदर्शन के बाद कुछ समय मे कोतवाली थाना क्षेत्र से गायब युवती को दमुआ से एक युवक के पास से बरामद किया गया है जिसे वापस लाया जा रहा है।

लव जिहाद का है मामला

धरमटेकड़ी क्षेत्र की महिला ने अपने हाथ में तख्ती लेकर बताया कि उसकी बेटी 29 जनवरी से लापता है। जिसे क्षेत्र का एक मुस्लिम युवक भगा ले गया है। महिला का आरोप है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी आज तक पुलिस उसकी बेटी को नहीं ढूंढ पाई। उन्हें शक है कि कहीं न कहीं उनकी बेटी के साथ लव जिहाद जैसी घटना हुई है। वहीं, दूसरी तरफ कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप है कि उनकी बेटी 17 जनवरी से गायब है, जिसकी तलाश नहीं की गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *