भोपाल। चार आरोपियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनकी ज़बरदस्ती और निर्दयता का स्तर ऐसा था कि उन्होंने हत्या के बाद पेट्रोल डालकर शव को जला दिया, फिर सात दिनों तक उसे घर में रखा, बदबू आने पर उसे कंबल और साड़ी में लपेटकर ट्रांसफार्मर के नीचे फेक दिया। यह एक बेहद दुखद घटना है।
यह था पूरा मामला
दरअसल यह मामला रिवा का है, जहां इन हत्यारों ने संतोष नामक युवक को पहले पीटा, फिर हत्या की, और फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। हत्यारो ने पुलिस से बचने के लिए लाश को 7 दिनों तक अपने घर में छिपाए रखा, मगर अपराधियों की चालाकी कितनी भी तेज़ हो, वे क़ानून से नहीं बच सकते, इस वाक्य को रिवा पुलिस ने सच कर दिखा और 21 दिनों में इन चालाक हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। शव की बदबू की वजह से मुजरिम पकड़े गए, उन्होंने शव को कंबल और साड़ी में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया जिससे शव की बदबू फेल गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपीयो को गिरफ़्तार कर लिया है।
आरोपियों के घर से मिला मृतक का सामान
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो मृतक की टॉर्च और शव के खून के छींटे मिले। जिसके बाद मोहित साकेत उर्फ मुन्नू साकेत, मुकेश साकेत, धर्मेन्द्र साकेत और रंजीत साकेत नाम के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर जिला मऊगंज के रहने वाले हैं।