Inodre: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इंदौरवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी सौगात दी हैं। इंदौर शहर के नए रेलवे स्टेशन भवन की पहली झलक सामने आ गई है। रेलवे की भव्य नई इमारत सात मंजिला होगी और वर्तमान स्टेशन भवन से 10 गुना बड़ी होगी। तकरीबन पांच सौ करोड़ की लागत से बने इस नए रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी 25 फरवरी को वर्चुअल तरीके से इसका शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री विजयवर्गीय और सभी जनप्रतिनिधी मौजूद रहें।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी
नया रेलवे स्टेशन आधुनिक होगा। उसमें बड़े वेटिंग रुम, फूड जोन, चार्जिंच पाइंट, स्लिपिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं होगी। प्लेटफार्म को भी बड़ी गाडि़यों के हिसाब से लंबा किया जाएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि स्टेशन को आगामी 50 साल की जरूरत के हिसाब से बनाया जा रहा है, यहाँ पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी।
उज्जैन कुंभ से पहले बनकर तैयार होगा
स्टेशन को उज्जैन में होने वाले कुंभ से पहले बनकर तैयार हो जाएगा जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी का सामना ना करना पड़े।