भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मध्यप्रदेश के हर मतदान केंद्र पर भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। अमित शाह के एमपी दौरे पर भी उन्होंने कई बाते कहीं। इसी के साथ वें मप्र में लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंग। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के पहले पीएम मोदी ने मप्र का दौरा किया था। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का दावा किया था।
विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला मध्यप्रदेश दौरा
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि इस प्रचंड जीत के शिल्पी और रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला मध्यप्रदेश दौरा है। इसके दौरान आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। उनके इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और अमित शाह के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी ने देखा है कि विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने किस प्रकार कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया था, जिसके बाद सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ हर बूथ पर सक्रिय हो गए थे। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को अभी तक का सर्वाधिक वोट शेयर हासिल हुआ। लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को उसी प्रकार अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि यह चुनाव हर बूथ पर लड़ा जाएगा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से प्रेरणा प्राप्त कर पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर पूरी तैयारी के साथ काम में जुट जाएंगे।
क्या है अमित शाह का प्लान?
शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार को पहले ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां पर वे क्लस्टर की चारों लोकसभा की प्रबंध समितियों की बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके उपरांत गृह मंत्री अमित शाह सागर क्लस्टर के खजुराहो पहुंचेंगे और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
खजुराहो से अमित शाह भोपाल आएंगे और यहां पुराना मिंटो हॉल, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का स्वरूप दिया है, में स्थापित पार्टी के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय गृहमंत्री समाज के प्रबुद्धजनों तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे प्रमुख नागरिकों के साथ संवाद करेंगे।