भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों को हो रहे नुकसान की वजह बिजली चोरी है। बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बिजली की चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने की पहल की है। ग्वालियर ने बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन लेने नगर संभाग पूर्व और शहर के अंतर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिजली चोरी के 235 मामले दर्ज किए गए हैं मुरार जोन, महाराजपुरा जोन, डीडी नगर जोन और थाटीपुर जोन में लगभग 638 कनेक्शन चेक किये गए। जिनमें 147 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए। वहीं सिटी सेंटर, महलगांव और बारादरी जोन में 87 मामले दर्ज किए।
प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिया यह निर्देश
ग्वालियर के सेहरी क्षेत्र में बिजली के बिल करोड़ों में बकाया है। कुछ दिन पहले ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली विभाग अधिकारियों को बिजली बिल वसूल करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत अब बिजली कंपनी बिजली चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए मामले दर्ज करने और बकाया वसूली कर रही है।