Fri. Oct 11th, 2024

कैरेक्टर पर शंका होने के कारण पति ने पत्नी को धारदार चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया

भोपा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में कैरेक्टर पर शंका होने के कारण पति ने अपनी पत्नी को धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके पर फरार हो गया। शख्स का नाम बलवीर कुशवाहा बताया जा रहा है। पत्नी का नाम मीना कुशवाहा। शख्स ने घर के अंदर ही वारदात को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गया।

परिजनों से पता चला है की पति पत्नी के ऊपर उसके कैरेक्टर को लेकर शंका करता था। आरोपी पति नगर निगम के पीएचई में आउटसोर्स ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार मृतिका की शादी 14 वर्ष की ही उम्र में हो गई थी। बलवीर कुशवाहा और मीना कुशवाहा के 3 बच्चे भी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

परिजनों से फोन पर बात हुई

मृतका के परिजनों को बताया था की उसकी और उसके पति को हर दूसरे दिन लड़ाई होती है। परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई है। उन्होंने अपने दामाद को फोन लगाया। आरोपी ने फोन पर कहा कि उसने उनकी बेटी को मार दिया है। बता दें कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद से फरार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *