Wed. Oct 16th, 2024

Mp में बीजेपी नेताओं के घर में चल रहे जुए सट्टे का कारोबार, पुलिस पहुँची तो जंप सदस्य बोली वर्दी उतरवा दूँगी

खंडवा जिले की जावर जनपद सदस्य ज्योति यादव और भाजपा नेता दीपक यादव घर में जुआ सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी की नेता का पूरा परिवार इसमें लिप्त मिला, नेता की गिरफ्तारी माँ पुलिस वालों से भीड़ गई। दीपक यादव की माँ, पत्नी और बेटे रौनक को जुआ सट्टे एक्ट के तहत आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है।

एक कमरे जुआ तो दूसरे में सट्टा चला रहे नेता

जीटीआई जीपी वर्मा, एएसआइ रणजीत सिंह और उनकी टीम ने जपं सदस्य ज्योति के घर की घेराबंदी की। जब ज्योति के घर दाखिल हुए तो आरोपित एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे। दीपक के अलावा बेटे रौनक के पर्स से सट्टा पर्चियां मिली। चारों के कब्जे से 19 सट्टा पर्ची,दो मोबाइल, रजिस्टर, पेन लीड व 10 हजार 170 रुपए बरामद किए हैं।

जबकि दूसरे कमरे में जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप पुत्र चिमनलाल यादव, रघुवीर सिंह पुत्र शिवराम निवासी जावर, शैलेंद्र पुत्र देवराम और राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी तलवड़िया ताश पत्तों व फड़ मिश्रीलाल निवासी तलवड़िया ताश पत्तों व फड़ में रखे 10 हजार 50 रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए।

घर के पास पूरा नेटवर्क बना रखा था

टीआइ वर्मा ने बताया आरोपियों ने अपने घर को जावर के आसपास के गांवों में अपना नेटवर्क बना रखा था। दीपक पर जुआ-सट्टे के दो मामले पहले से भी दर्ज है। आरोपी का घर जावर थाना से महज 100 मीटर दूर सांवखेड़ा रोड पर है। जपं सदस्य ज्योति बोली वर्दी उतरवा दूंगी।

ज्योति व दीपक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसकी मां और पूरा परिवार पुलिस से विवाद करने लगा। पुलिस से खूब अभद्रता की। यहां तक कि जीवनलता व ज्योति ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी भी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *