MP के टीकमगढ़ में पुलिस की टीमों ने 32 लाख के माल के साथ 19 जुआरी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में मप्र और उत्तरप्रदेश पुलिस के कर्मी शामिल थे।
पुलिस ने टीकमगढ़ जिले के थाना क्षेत्र पलेरा में लम्बे समय से चला रहे जुआ पर दबिश देकर 19 जुआरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने जुआरियों के पास से 140210 रुपये नगद, 6 फोरव्हीलर वाहन, 6 टू व्हीलर वाहन कुल कीमत 30,75,000 और 17 मोबाइल फोन कुल कीमत 63,000 जब्त किए हैं।
यूपी पुलिस का योगदान भी अहम- एसपी काशवानी
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि पलेरा थाना क्षेत्र में लम्बे समय से जुआ संचालित किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर 2 टीमों का गठन किया गया था जिसमें यूपी पुलिस के जवान भी शामिल थे। उसके बाद दबिश देकर मौके से 19 जुआरी और लगभग 32 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया है।
यूपी और एमपी के रहने वाली हैं सभी आरोपी
अधीक्षक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी 19 आरोपी यूपी और एमपी के ही रहने वाले हैं जिसमे एक आरोपी नाबालिग है। कृष्णपाल यादव, भूरा रजक, बृजेश यादव, मलखान सिंह सभी निवासी निवासी ललितपुर (उप्र), हरेंद्र वाल्मीकि पलेरा टीकमगढ़, पुष्पेंद्र अहिरवार, अमन खरे, संजय शुक्ला, राहुल खटीक, भरत कुशवाह, परशुराम अहिरवार निवासी छतरपुर, दिनेश खटीक निवासी पन्ना, प्रभु दयाल कुशवाहा निवासी पलेरा, प्रमोद मिश्रा झांसी उत्तर प्रदेश, अनस खान निवासी पन्ना, गब्बर लोधी अशोकनगर, को गिरफ्तार किया है।
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.